Wednesday, May 6, 2015

ज़िंदगी का सफ़र



हम ज़िंदगी के सफ़र मे यूँही चलते रहे,
कुछ दुख आए कुछ सुख आए 

सब को निपटाते गए ,
कुछ रिश्ते बने कुछ टुटे
उन को भी सैहते गए,
कुछ दोस्त दोस्ती निभाते रहे
कुछ छूट गए ,
छूटने वालों को भूल गए
जो बने रहे उनके साथ
सुहाना सफ़र तय करते गए
------मधुर----------

No comments:

Post a Comment