Wednesday, April 15, 2015

पिंजरा




बंद हुँ इस पिजंरे मे उड़ भी नहीं सकती
लगा है मौत का ताला
खोल भी नही सकती
चाबी है पास तेरे
कुछ कर भी नही सकती
अब तो दया पर निर्भर हुँ तुम्हारी 
कब करोगे आज़ाद 
इस लिये घुटने टेकती हुँ दिन रात
अपनी हिरासत मे ले लो
इस पिंजर से छुटकारा दिला दो।

-------मधुर -------

No comments:

Post a Comment